बदायूं। पंजाबी चौक स्थित श्री गुरुनानक जुनियर हाई स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसके उपरांत विजय दशमी के पर्व पर रावण दहन कर दशहरा का पर्व भी मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के सम्मुख फूल माला व दीप प्रज्वलित किया । इसके बाद कक्षा 8 की सुम्बुल फ़ातिमा ,7 की अराध्या श्रीवास्तव, 6 की हिमांशी व 4 की प्राची ने आज के इस शुभ अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं सरला यादव ने व सोनम सक्सेना ने गाँधी जयंती व दशहरे के बारे में बच्चों को अवगत कराया कि दशहरा का पर्व क्यो मनाया जाता हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अग्रवाल ने भी बच्चों को लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताया। विद्यालय की उपाध्यक्ष वीना कोचर जी ने आज के पावन पर्व पर बच्चों को बापू जी के उपदेशों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स॰ गुरदीप सिंह ने विजय दशमी के बारे में बताया कि किस तरीके से आज के दिन बुराई पर अच्छाई की विजय हुई । अंत में श्री राम चंद्र जी के स्वरूप में कक्षा 8 के देव देवल ने रावण का वध किया । सभी ने जय श्री राम का उद्घोष किया।कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।