बदायूं। मिशन इंग्लिश हाई स्कूल में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शोभा फ्रांसिस ने नशा मुक्ति भारत अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बच्चों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बोर्ड ऑफ़ मिनिस्ट्री NIRC बरेली के अध्यक्ष और नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट बदायूं (MCI) पास्टर सचिन रॉबिंसन के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने गांधी और शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों और शिक्षकों को सत्य और शांति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।बच्चों और शिक्षकों ने शपथ ली कि वे अपने देश को नशा मुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सोलोमन, विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनु सक्सेना और उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम को संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और बच्चों ने सत्य और शांति के दूतों को पुष्प अर्पित कर सम्मान दिया।