बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम के दरवाजों की सीलों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष चेक करते हुए उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की गई सुरक्षा व रखरखाव की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखें।जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अवनीश राय ने सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को परखा और सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को रेण्डम रूप में चैक कर आगंतुक पंजिका में हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने बताया की ईवीएम (इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयर हाउस में भण्डारित ई0वी0एम0 व वीवीपैट मशीने पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और इनकी सुरक्षा हेतु दोनों वेयर हाउस में 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात रहता है।निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।