उझानी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आज बरेली से ऐडीहेल्थ डॉ . तेजपाल राठौर के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय टीम ने निरीक्षण औचक किया। जहाँ जच्चा वार्ड में भर्ती फतेहपुर गांव की प्रसूता सोनी पत्नी प्रमोद ने नर्सिंग स्टाफ पर 1500 रूपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया एडी हेल्थ ने अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार से कार्रवाई करने को कहा व चेतावनी दी आगे से ऐसा ना हो। डॉ. राठौर ने स्टोर रूम में दवाओं को भूसे की भरने पर नाराजगी जताई। वहीं गंदगी देख भड़क गए व सफाई कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई। लेबर रूम का रजिस्टर चेक कर सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन ना होने पर सुधार करने की चेतावनी दी, वही बताया कि सीएचसी में भवन खस्ताहाल है जगह की कमी है शासन को लिखकर सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। मंडलीय परियोजना प्रबंधक डॉ शाहिद हुसैन ने प्रसूताओं को देने वाले खाने व रसौई का निरीक्षण कर पोष्टिक खाना देने की वकालत की। एडी हेल्थ ने समय से पहले प्रसूताओं को डिस्चार्ज करने पर भी नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने क्षयरोग के डाट्स रूम जाकर भी रजिस्ट्रर चेक किए। वहीं कोल्डरूम जाकर खराव रेफ्रिजरेटर पर भी अधीक्षक को सही कराने के निर्देश दिए। पत्रकारों द्वारा अवैध नर्सिंग होम पर संचालन के वारे में पूछने पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ राठौर ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल व नर्सिंग होम पर कार्रवाई को सीएमओ को कहा जाऐगा। झोलाछाप क्लीनिक किसी कीमत पर संचालित नहीं होंगे उन्होंने अधीक्षक को ऐसे नर्सिंग होम की लिस्ट बनाकर देने को कहा। उनके साथ डाॅ गंगा सरन,अरूण शर्मा आदि मौजूद रहे !