‘पीएम की मां के लिए अभद्र भाषा’ पर वयोवृद्ध नेता कर्ण सिंह आहत, कही यह बात

Screenshot 2025-09-03 195252
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

 नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को खुद पीएम मोदी ने भी इस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के मंच से बोली गई आपत्तिजनक भाषा को बिहार समेत पूरे देश की महिलाओं का अपमान करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का राजनीतिक सरोकार नहीं होने के बावजूद उन्हें गालियां दी गईं। जनता ऐसे व्यवहार को माफ नहीं करेगी। भाजपा आलाकमान समेत राज्य के नेता भी इस घटनाक्रम के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। अब इस पूरे प्रकरण में वयोवृद्ध राजनेता कर्ण सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की मां के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

कड़वी भाषा के इस्तेमाल का विरोध


लंबे समय से सार्वजनिक और संसदीय जीवन में सक्रिय डॉ कर्ण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं कुछ वर्षों से दुख प्रकट कर रहा हूं कि हमारी सार्वजनिक भाषा बिगड़ती जा रही है, और कटुता बढ़ती जा रही है। राज्य-सभा से विदाई लेते हुए मैंने इस बात को दोहराया और कहा “घट घट मे तो साई बसत हैं, कटुवचन मत बोल रे।’

कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग


डॉ कर्ण सिंह के हस्ताक्षर के साथ जारी एक बयान में आगे कहा गया, ‘…यह पढ़कर अत्यन्त दुख हुआ कि किसी व्यक्ति ने मोदी जी की माताजी के लिये अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। ऐसा करना हमारी संस्कृति के नितांत विरूद्ध है  उस व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये, ताकि इस प्रकार की भाषा का प्रयोग भविष्य में ना हो।’

पीएम मोदी ने अपनी मां के खिलाफ बोले गए कटु वचन पर क्या कहा?
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने बिहार के एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, उसका सम्मान, उसका स्वाभिमान बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। उन्होंने कहा, बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।’

‘जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादाद में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights