बदायूँ : कोतवाली क्षेत्र के कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने थाना अध्यक्ष विनावर के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु होम मिनिस्टर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ,पुलिस महानिरीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ व जिलाधिकारी बदायूँ को भेजे हुए शिकायती पत्र में कहा है कि दिनाँक 29-08-25 को एक पशु क्रुता का प्रकरण सामने आया था जिसमें महिषवंशिय पशुओं को गाड़ी में ठूस ठूस कर भरा जा रहा था मैने इसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष को दी लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उन्होंने कहा कि वह इंसानों के लिए हैं पशुओं के लिए नहीं इस क्रूरता को रोकने का काम पशु प्रेमियों का है । पशु प्रेमी ने कहा कि थाना अध्यक्ष का इस प्रकार का व्यान पशु क्रूरता को बढ़ावा देने जैसा है !