बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मशहूर गायक मुकेश को उन्हीं के गीतों से श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम गुरुवार को महानगर कालोनी में प्रो.एस. के.शर्मा के आवास के सभागार में हुआ। डॉ. प्रमिला शर्मा द्वारा प्रस्तुत मुकेश का गीत “एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल” बहुत पसंद किया गया। इन्द्र देव त्रिवेदी के गीत “कोई जब तुम्हारा हरिद्वार तोड़ दे” की प्रस्तुति ने वातावरण भावमय कर दिया। कल्पना सक्सेना ने “एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है” ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। अनूप जायसवाल का गीत “कहीं दूर जब दिन ढल जाए”ने खूब वाहवाही लूटी। बेबी शर्मा का गीत ” मेरा जूता है जापानी’ ने माहौल खुशनुमा कर दिया।मुकेश सक्सेना ने ‘तेरी निगाहों पर मर-मर गए हम” ने गाकर सभी को रिझाया। जितेंद्र सक्सेना ने बरखा रानी जमकर बरसो, शोभा सक्सेना ने किसी की मुस्कराहट हो निसार ,प्रो.एस.के. शर्मा ने “चाँद आहें भरेगा ” राजीव अस्थाना ने “चाँद सी महबूबा हो मेरी”अनिल गुप्ता के द्वारा मुकेश के चर्चित गीत “जाऊं कहाँ दुनिया बड़ी है’ सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और ब्रजेश सक्सेना की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। सर्वश्रेष्ठ गायक का सम्मान मुकेश सक्सेना को दिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुकेश के चित्र पर कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश गौड़ ने माल्यार्पण से किया, संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।