रुद्रप्रयाग-चमोली-टिहरी में फटा बादल, देवाल में एक शव बरामद, दो की मौत, कई लापता

देहरादून। नंदानगर में भू धंसाव, मकान व जमीन पर आई दरार लगातर हो रही बारिश से नंदानगर बाजार में भू धंसाव शुरू हो गया है। यहां मुख्य बाजार लक्ष्मी मार्केट के ऊपर जमीन और मकान पर दरार आ गई है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों और दुकानदारों में दहशत फैल गई है।
रुद्रप्रयाग में आठ लोग लापता
भारी बारिश और अतिवृष्टि से बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर का मुख्य पड़ाव छेनागाड़ भारी भूस्खलन के सैलाब में तबाह हो गया। यहां, पलभर में 15 से अधिक दुकानें व मकान चंदन नदी में बह गए, जिससे यहां रुके 8 लोग भी लापता हैं।
ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा के पार
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से एक मीटर ऊपर बह रही है। गंगा किनारे घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस तैनात है। लोगों को गंगा किनारे घाटों पर जाने से रोका जा रहा।
लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील
हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है इसके मध्यनजर नदी किनारे रहा रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों,उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए।
गंगा घाटों को खाली कराया गया
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और चमोली में बादल फटने की घटना के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते ऋषिकेश और हरिद्वार के गंगा घाटों के किनारे रहने वाले लोगों को जल पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। सभी गंगा घाटों को खाली करा दिया गया है।
चमोली में महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म
चमोली में एक गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। नारायणबगड़ ब्लॉक के अंतर्गत सिलोडी गांव की कविता देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे को जन्म दे दिया। सड़कें बंद होने से अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही थी। इतने में महिला को प्रसव पीड़ा हो गई। जच्चा बच्चा स्वस्थ है। देर बाद डंडी कंडी में महिला को नजदीकीअस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ पहुंचाया गया
बरसाती गदेरे के उफान पर, आवाजाही हुई मुश्किल
चमोली जनपद के दशौली विकासखंड के कोंज पोथनी गांव के समीप बरसाती गदेरे के उफान पर आने से पैदल पुल बह गया है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण उफनते गदेरे से ही आवाजाही कर रहे हैं। गांव के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर छिटककर गांव के ऊपर गोशाला तक आ गया है, जिससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है।
चमोली में एक शव बरामद, रुद्रप्रयाग में भी एक महिला की मौत
चमोली जिले के कर्णप्रयाग देवाल के मोपाटा में मलबे में दबे शव को निकाला गया। रुद्रप्रायग जिले में भी बादल फटने से एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई थी।
छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ गांव में कई लोग लापता
रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ गांव में कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं किमाणा में खेती की भूमि एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा में दब गए। अरखुण्ड में मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बह गया।