बदायूँ। उझानी बाईपास निर्माण से अढौली गाँव पर सकरीजंगल उझानी रोड पर मिट्टी डालकर बंद किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। और निर्माणकार्य रुकवा दिया । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव प्रदर्शन में शामिल हुए। मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव गुरुवार को सुबह 11 बजे बदायूँ में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने फोन पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) से वार्ता की। उन्होंने निर्माण करा रही कम्पनी जी आर इंफ्राटेक लि के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार व राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचआई) के अंकुर सिंह को मौके पर भेजा। जिनसे वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने अढौली गाँव पर सकरीजंगल उझानी रोड को मिट्टी डालकर बंद किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क को किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे। अजीत यादव ने कहा कि इस सड़क के बंद होने से अहिरवारा , सकरीजंगल ,ठिरिया , पचौरा , निजामपुर , खिरिया , मौसमपुर ,बुर्रा , फतेहपुर , बेनीनगला , बेला , जलालपुर और रमजानपुर समेत पचास से अधिक गाँव की लाखों की आबादी का रास्ता बंद हो जाएगा। अगर सड़क बंद हो गई तो लाखों लोगों को पांच किलोमीटर घूमकर उझानी आना पड़ेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने अधिकारियों से अढौली गाँव पर सकरीजंगल उझानी रोड के लिए बाईपास के नीचे अंडरपास निकालने की मांग की।उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर पूरी आबादी किसानों की है। लाखों किसान गन्ना , भूसा और आलू बेचने इसी सड़क से जाते हैं। बच्चे उझानी पड़ने इसी सड़क से जाते हैं। उन्होंने कहा लोग बाईपास बनाने के विरोध में नहीं हैं। लेकिन किसी भी कीमत पर सकरीजंगल उझानी रोड को बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कल गुरुवार को सुबह 11 बजे बदायूँ में इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। आज प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला सचिव पुत्तन यादव , कांग्रेस जिला सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नवनीत यादव , अवनीश यादव , सुनील ,राजवीर यादव समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे!