निजी जिंदगी पर अपने ही झूठ में फंसीं तान्या मित्तल, पुराने बयान से खुल गई पोल?

एंटरटेनमेंट डेस्क। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट अपने बयानों या हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। इस सीजन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही हैं तान्या मित्तल, जो अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर ऐसे बयान देती नजर आ रही हैं, जिन पर अब दर्शक और फैंस दोनों सवाल उठाने लगे हैं।
दोस्त न बनाने का दावा
बिग बॉस के एक एपिसोड में तान्या मित्तल ने अपने को-कंटेस्टेंट जीशान कादरी से बातचीत के दौरान कहा था कि उनके माता-पिता नहीं चाहते कि वो किसी से दोस्ती करें। उन्होंने यह भी कहा कि वो छोटे शहर से आती हैं और वहां लड़कियों के लिए लड़कों से दोस्ती करना ठीक नहीं माना जाता। इस बयान के बाद घर के सदस्य ही नहीं बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए। तान्या का ये भी कहना है कि वो कहीं पर भी बाहर नहीं निकलती हैं। उनकी जिंदगी बहुत सिंपल है, वो बस घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना वीडियो
तान्या मित्तल के इस बयान के बाद अब उनका एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में तान्या अपने बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप पर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया था कि साल 2018 में उनका रिश्ता टूट गया था क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड को वो ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती थीं। बस अपने कुछ दिन पुराने वीडियो के चलते वो सवालों के घेरे में आ गई हैं।
यूजर्स ने उठाए ईमानदारी पर सवाल
शो में तान्या जहां बार-बार यह दावा कर रही हैं कि उन्होंने कभी दोस्ती नहीं की और माता-पिता की वजह से उनका कोई करीबी रिश्ता नहीं रहा, वहीं पुराने वीडियो में खुद उनका कबूलनामा सामने आ गया है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दोस्ती की इजाजत ही नहीं थी, तो बॉयफ्रेंड कहां से आया? कई यूजर्स अब उनसे सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने कभी दोस्त नहीं बनाए तो बॉयफ्रेंड कहां से बन गया।
दूसरे कंटेस्टेंट्स से भी मिल रहा हेट
इतना ही नहीं, तान्या को घर से अंदर दूसरे कंटेस्टेंट्स द्वारा भी पसंद नहीं किया जा रहा है। तान्या का बर्ताव बहुत सारे कंटेस्टेंट्स को अच्छा नहीं लग रहा, इसलिए वो नॉमिनेशन में भी सबसे ज्यादा निशाने पर आ गई हैं। उन्हें 15 में से करीब 6 लोगों ने घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है।