पीलीभीत। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप के सामने दो छात्राओं को रौंद दिया। इसके बाद थोड़ा आगे जाकर कार ने दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। हादसे में छात्राएं और ग्रामीण घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार को भगा ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरखेड़ा सीएचसी भिजवाया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह गांव जसौली निवासी चार छात्राएं कोचिंग पढ़ने के बाद साइकिल से घर वापस जा रही थीं। रास्ते में दो छात्राएं पेट्रोल पंप पर पानी पीने चली गईं। दो छात्राएं सड़क किनारे खड़ी होकर उनका इंतजार करने लगी। इसी दौरान पीलीभीत की तरफ से आई तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे कार से दोनों छात्राओं को टक्कर लग गई। टक्कर के बाद कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार ललित नरायन निवासी नोआ नगला थाना दियोरिया और राम लड़ैते निवासी ग्राम परानपुर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच चालक कार भगा ले गया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। उधर, चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।