बदायूँ । जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 25 अगस्त सोमवार को जिला सेवायोजन की ओर से राजकीय डिग्री कालेज नाधाभूड़ सहसवान के प्राचार्य में किया जा रहा है, जिसमें जैसे एस०आई०एस० सिक्योरिटी कम्पनी देहरादून, भगवती प्रोडक्स प्राइवेट लिमिटेड नोयडा, एसएन स्टाफिंग सॉल्यूशन प्रा0 लि0, मदसन कम्पनी भिवाडी राजस्थान, वी०पी०एल० मोबाईल कम्पनी प्रा०लि० नोयडा, डिक्शन टेक्निलॉजी इन्डिया लिमिटेड कम्पनी, फिलिपकार्ट कम्पनी नोयडा हरियाणा, ब्राईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, भारतीय जीवन बीमा निगम बदायूँ सहित लगभग 10 कम्पनियों प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी रोजगार मेला में पहुँचकर रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरियों में सुनहरा अवसर पायें। इस रोजगार मेलें में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई एवं जीटीआई उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।