बरेली। भारत विकास परिषद, शाखा पांचाल नगरी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जयनारायण सरस्वती इंटर कॉलेज में कारगिल युद्धवीरो और शहर के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया और कारगिल युद्ध के नायकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। परिषद द्वारा सेवानिवृत्त मेजर डॉ सुधांशु शुक्ला, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट रामनाथ सिंह, सेवानिवृत्त मास्टर वारंट ऑफिसर बिछत्तर सिंह, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ब्रिजेश कुमार, सेवानिवृत्त नायब सूबेदार जगदीश यादव, सेवानिवृत्त नायब सूबेदार जीत सिंह बोहरा, नायक भूप सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता सुनीत मूना शिक्षक राजपाल सिंह को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय नेगी पांचाल नगरी शाखा से संजीव शर्मा, मनोज अग्रवाल, पंकज सिंह, हर्ष वर्धन, के.बी.एम. सिंह, अतुल सक्सेना, मुनि डबराल, शुभम अग्रवाल , साहिल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल , विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रवि शरण सिंह द्वारा वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और कार्यक्रम में शामिल सभी युद्धवीरो का आभार व्यक्त किया।