बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा चनहेटी कैंट के ट्रांसपोर्टर और उत्तराखंड से रेता बजरी लाने वाले ट्रांसपोर्टर्स साथियों के साथ आरटीओ को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उत्तराखंड से विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से रेता बजरी की ओवरलोड ट्रक चलाए जा रहे हैं जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ओवरलोडिंग रोकने के आदेशों की सरासर अवहेलना है अवहेलना है, कैंट में सीमेंट पर अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों भी विभागीय मिलीभगत से चल रही हैं। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग बंद है तो बरेली में ही क्यों ओवरलोड रेता बजरी के ट्रकों को नहीं रोका जा रहा है जब ट्राली को केवल कृषि कार्य हेतु ही उपयोग के आदेश हैं तो कमर्शियल में क्यों शहर में ट्रोलिया चलवाई जा रही है कौनसे अधिकारी संलिप्त हैं यदि जल्द उचित कार्यवाही नहीं हुई तो विभाग में ही दरी बिछा कर बैठेंगे पर ट्रांसपोर्टर साथियों के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि चनहेटी,कैंट में सीमेंट पर लगातार अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चलाई जा रही है, ट्रक खड़े हैं जिनकी किस्त देना मुश्किल होता जा रहा है और ट्रालियों ने मकड़जाल बना कर कारोबार ठप कर दिया है यदि जल्द इन अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों को विभाग ने पकड़ कर सीज नहीं किया तो ट्रांसपोर्टर अपने ट्रकों को विभाग में लाकर खड़ा कर देंगे आरटीओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बरेली की पूरी स्थिति बताएंगे। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और प्रभारी राजकुमार राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि चाहे रेता बजरी के ओवरलोड ट्रक हो या सीमेंट पर अवैध रूप से चलने वाले ट्रैक्टर और ट्रालियां,ये सभी प्रदेश सरकार के आदेशों की अवेहलना कर रहे है, विभाग इन पर शीघ्र कार्यवाही करे,अन्यथा हम लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। इस मौके पर विशाल मेहरोत्रा, रामकृष्ण शुक्ला, अनिल अग्रवाल, राजकुमार राजपूत, दीपक द्विवेदी, प्रभजीत सिंह, शाहिद खान,जितेंद्र पटेल,रा केश,शकील,तेजपाल,असलम खान,सरताज,अरशद आदि लोग मौजूद रहे।