बरेली। मझगवां विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझगवां में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए पहुंचे डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा द्वारा विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर इको क्लब के तहत वृक्षारोपण किया गया तथा मझगवां में बृहद इको क्लब पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि शासन की तरफ से प्रत्येक विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां कराई जानी है, जिसमें वृक्षारोपण, जल संरक्षण, साफ-सफाई, कचरा-प्रबंधन आदि के बारे में कार्य किया जाता है। इको क्लब के बारे में पहले गोष्ठी की गई, जिसमें समस्त ग्रामीणों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी गई। गोष्ठी के उपरांत विद्यालय प्रांगण में पाकड़ का पौधा रोपा गया एवं इको क्लब पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इको क्लब पर्यावरण जागरूकता रैली विद्यालय से होकर गांव में घूमती हुई, मझगवां विकास क्षेत्र के खंड विकास कार्यालय, बस स्टॉप पर लोगों को जागरूक करती हुई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां होते हुए पशु चिकित्सालय के सामने से वापस आकर पुनः विद्यालय में समाप्त हुई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। अगर हमें बीमारियों से मुक्त रहना है तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा, वृक्षारोपण करना होगा, कचरा प्रबंधन के उचित प्रबंध करने होंगे तथा स्वच्छ जल की व्यवस्था करनी होगी। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, महेंद्र पाल, खंड विकास अधिकारी हर्षेंद्र कुमार सिंह, एआरपी सुखबीर सिंह, विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक रीति उपाध्याय, अध्यापक जयपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी कार्यालय का स्टाफ, ग्रामीण तथा सैकड़ो की संख्या में पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।