बरेली। बुधवार को थाना भोजीपुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लखनऊ हाईवे रोड बिलवा पुल पर अचानक लगा भारी जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। जाम की शुरुआत सुबह लगभग 11 बजे हुई, लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या ट्रैफिक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचा। जाम के कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोग भीषण गर्मी में घंटों फंसे रहे। राहगीरों और वाहन चालकों की हालत पसीने से तरबतर हो गई, जबकि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से लोगों में नाराजगी देखी गई। जाम में फंसे व्यापारी सरदार अजहरी ने बताया हमारी गाड़ी काफी देर से जाम में फंसी हुई है, न तो निकलने का कोई रास्ता है और न ही कोई व्यवस्था। वहीं छात्र असद अंसारी ने कहा कि गर्मी के कारण हालत खराब हो रही है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार दिखाई नहीं दिया स्थानीय लोगों की मांग है कि इस पुल पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती होनी चाहिए, ताकि ऐसे हालात से बचा जा सके और लोगों को राहत मिल सके अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या पर कब तक ध्यान देता है और कोई ठोस समाधान निकालता है या नहीं।