एसडीबी पब्लिक स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता हुई,बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया

बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के बीच कविता वाचन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषा-संवेदनशीलता, आत्मविश्वास तथा मंच पर प्रस्तुति कौशल का विकास करना था। छात्र-छात्राओं ने हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अत्यंत मधुर कंठ से सुंदर-सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं। नन्हे बच्चों की मासूम प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं, और उन्होंने मंच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी। यह प्रतियोगिता गतिविधि समन्वयक श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। साथ ही शिक्षिकाएँ — सुंदरी, विनीता, शालू, सिम्मी, मुस्कान, अर्चना, गौरी, दिव्या, स्वाति, शगुफ्ता, नीलम एवं कुमकुम — भी आयोजन की सफलता में सहयोगी रहीं। प्रधानाचार्या मीनू बत्रा, निदेशक श्री अखिलेश वार्ष्णेय, तथा एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कक्षा PNC से आराधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवि को द्वितीय स्थान मिला, जबकि अवनी, उज्ज्वल, रेयांश और ज़िकरा ने तृतीय स्थान साझा किया। NC A कक्षा में इन्दु ने प्रथम, शिवान्या और स्मृति ने द्वितीय, तथा अक्षिता, मानवी और दिव्यांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। NC B से आरोही ने प्रथम, भाव्या और प्रिन्सी ने द्वितीय, जबकि नव्या, सारांश, माईटी और क्रमाशय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। KG A और B से अन्वी और प्रिन्स को प्रथम, दिव्यांशी और ईशिका को द्वितीय स्थान मिला, जबकि अथर्वले, आराधना, वेदिका, एप्पल, अधिराज, राघव और मायबैंक ने तृतीय स्थान साझा किया। कक्षा 1 A और B से कुलदीप और नित्या को प्रथम स्थान मिला। साक्षी और वंश द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अन्वी, आरुषि, हर्ष, तान्या, आरुष, याशिका और शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 A और B में सूर्यांश और पायल को प्रथम, कार्तिक और कनिष्का को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं अभि, वीरल, प्रियतर्षिनी, नैतिक, महक, आराध्या, आन्या और अंश ने तृतीय स्थान साझा किया। बच्चों के उत्साह, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और स्मरणीय रहा।