दो पति, जेठ से अवैध संबंध और सास की हत्या; ससुर को भी मारने की थी साजिश, सामने आई पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी

झांसी। की शातिर पूजा ने सास की हत्या के बाद इस मामले में ससुर अजय सिंह को ही फंसा देने की साजिश रची थी। इसका खुलासा भी पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान हुआ। सुराग मिलने पर टहरौली पुलिस ने 27 जून को पूजा जाटव को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पूजा ने पुलिस को बताया कि ससुर अजय सिंह पत्नी सुशीला से खुन्नस रखता था। इस वजह से ससुर अजय ने ही हत्या कराई। पूजा के बताने पर पुलिस ससुर अजय को पूछताछ के लिए थाने उठा लाई। अजय ने हत्या में शामिल होने से इन्कार किया। इसके बाद पुलिसिया अंदाज में उससे पूछताछ हुई, लेकिन अजय इसमें शामिल होने से इन्कार करता रहा। इसके बाद ससुर का पूजा से आमना-सामने कराया गया। पुलिस के सामने भी पूजा ने यही बात दोहराई। हालांकि ससुर से यह भी कहती रही कि वह हत्या की बात कुबूल कर लें। वह उसे बाद में छुड़ा ले जाएगी, लेकिन ससुर अजय राजी नहीं हु़आ। अजय ने पुलिस से मोबाइल चेक करने के लिए कहा। अन्य कुछ बातें भी अजय ने पुलिस को बताई, तब जाकर पुलिस को अजय की बात पर विश्वास हुआ। इसके बाद पुलिस ने अजय को छोड़ा। घर लौटने के बाद अजय भी शातिर पूजा की चाल से सन्न रह गए जबकि पूजा का अजय बहुत ख्याल रखते थे। उन्होंने ही पूजा को ससुराल में रहने की जगह दी थी, लेकिन पुलिस के सामने पूजा के शातिराना अंदाज देख वह भी दंग रह गया।
सोशल मीडिया पर सोनम से हो रही पूजा की तुलना
सोशल मीडिया पर पूजा चर्चा का केंद्र बन चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग अब उसकी तुलना राजा हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता सोनम से कर रहे हैं। पूजा के चलते टहरौली का कुम्हरिया गांव मीडिया के केंद्र में आ गया। रोजाना ही यहां राष्ट्रीय मीडिया के लोग भी पहुंच रहे हैं।
सास की हत्यारन बहू के तीन मर्दों से संबंध
यूपी के झांसी स्थित टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई सुशीला सिंह की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि संपत्ति विवाद के चलते सुशीला की हत्या हुई। पूजा ने अपनी बहन को संपत्ति में हिस्सा देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी किया। कामिनी ने अपने प्रेमी अनिल के साथ आकर सुशीला को पहले बेहोश किया। उसके बाद गला घोंटकर भाग गए।
ससुर को बड़ी बहू पर था हत्या का शक
पूछताह के दौरान पुलिस को पूजा पर शक हो गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कुम्हरिया गांव निवास अजय प्रताप सिंह की पत्नी सुशीला का शव घर से बरामद हुआ था। ससुर ने बड़ी बहू रागिनी समेत दतिया निवासी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को घर की छोटी बहू पूजा पर शक हुआ। पड़ताल करने पर मालूम चला कि सुशीला के दो पुत्रों में संतोष ही जीवित है, जबकि छोटे बेटे लाखन की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उसकी पत्नी पूजा भी संतोष के साथ ही रहने लगी थी।
सास नहीं थी जमीन बेचने के लिए राजी
परिवार के पास करीब 16 बीघा जमीन है। पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। संतोष एवं अजय राजी थे, लेकिन सुशीला तैयार नहीं हुई। पूजा ने अपनी बहन कामिनी के साथ मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड संग मोटरसाइकिल से पहुंची थी
22 जून को मोटरसाइकिल से कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड अनिल वर्मा के साथ पूजा के ससुराल पहुंची। वहां सुशीला अकेले थी। सुशीला विरोध न कर सके, इस लिए दोनों ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद, गला घोंटकर भाग निकले। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिरिंज बरामद की है।
पूर्व पति पर चलवाई थीं गोलियां
सुशीला की हत्या की साजिश रचने वाली छोटी बहू पूजा की कहानी बेहद फिल्मी है। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि पूजा ने पहली शादी ओरछा निवासी रमेश से की थी। किसी वजह से उसका रमेश से रिश्ता नहीं निभा सका। इस वजह से दोनों के बीच कलह होने लगी। पूजा के ही परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाद बढ़ने पर पूजा ने रमेश पर गोलियां चलवाई थीं। हालांकि रमेश की जान बच गई।
पेशी के दौरान हुई थी लाखन से मुलाकात
आर्म्स एक्ट के तहत भी पूजा को जेल भेजा गया था। पेशी के दौरान ही उसकी मुलाकात कुम्हरिया निवासी कल्याण उर्फ लाखन से हुई। लाखन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थे। पेशी पर होने वाली उनकी मुलाकात कुछ दिनों में प्रेम में बदल गई। इसके बाद कल्याण के साथ पूजा लिवइन में रहने लगी, लेकिन कुछ साल बाद कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई। पूजा ने कल्याण के बड़े भाई संतोष से शादी कर ली। इस शादी से संतोष की पहली रागिनी नाखुश रहने लगी।
पूजा ने बर्थ डे मनाने के बहाने ससुर पर और पति को बुलाया ग्वालियर
संतोष का पिता अजय भी पूजा को काफी मानता था। पुलिस का कहना है कि सुशीला की हत्या के दिन पूजा ने बर्थ डे मनाने के बहाने से ससुर अजय और संतोष को अपने पास ग्वालियर बुला लिया।