बरेली। गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महामहिमा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में दिया और एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय जेलों में बंद सभी बंदी और कैदी वास्तव में अपराधी नहीं हैं, बल्कि कई निर्दोष लोग झूठे मुकदमों के चलते सजा काट रहे हैं। संगठन प्रमुख मनोज विकट के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें देश के प्रत्येक जिले में न्यायिक स्तर पर विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की गई है। मनोज विकट ने पुलिस प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक पुलिस थानों में बदले की भावना से दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे न केवल अन्याय का कारण बन रहे हैं, बल्कि देश में अपराध को बढ़ावा भी दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति स्तर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह दिन दूर नहीं जब हर नागरिक पुलिस रिकॉर्ड में “अपराधी” माना जाएगा। ज्ञापन देने बालों में मनोज विकट के साथ जिला अध्यक्ष राधेश्याम, जिला महासचिव मोहम्मद रफी, मोहम्मद यासीन, चमेली देवी, गिरीश सक्सेना, विकास माथुर, एडवोकेट मदनलाल, एडवोकेट अफजल, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद मुन्ना भाई समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।