बदायूं।।मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थी आदित्य कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए एक बार फिर मदर एथीना स्कूल के गौरव को नया आयाम दिया है जिसने 2024 में बारहवीं की परीक्षा में भी टॉप टेन में स्थान बनाते हुए विद्यालय का परचम लहराया था और अब आदित्य कुमार ने नीट की परीक्षा में 2073वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय, अपने परिवार, जिले तथा समाज का नाम भी रोशन किया है। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर आादित्य कुमार को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उसके परिवार को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ हम विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु भी तैयार करने में उनका सहयोग करते हुए अपनी भूमिका का निर्वह्न करते रहते हैं।