बदायूं। जिले में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें शराब की दुकान पर कार्यरत एक सेल्समैन को तमंचा दिखाकर 83 हजार रुपये लूट लिए गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई भी कर दी। हालांकि, पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है और जांच में जुट गई है। मामला बिसौली तहसील क्षेत्र का है। कटरा गांव निवासी दीपु इस्लामनगर की एक शराब की दुकान पर सेल्समैन है। गुरुवार को वह दुकान में एकत्र हुए रुपये से भरा बैग लेकर बिसौली में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान उझैती क्षेत्र के गदरांव गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बाइक रुकते ही एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर दीपु से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जब दीपु ने विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने उसकी मारपीट शुरू कर दी और बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 83 हजार रुपये थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच करने की बात कह रही है।