बरेली। जिला कोऑर्डिनेटर पीलीभीत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चौधरी असलम मियां ने अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदयविदारक है जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति हम अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं। यह हादसा न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि इससे देश के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। हम केंद्र सरकार एवं विमान मंत्रालय से मांग करते हैं कि इस हादसे की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, ताकि असली कारणों का खुलासा हो सके और भविष्य में इस प्रकार की त्रासदियों को रोका जा सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को यथाशीघ्र उचित मुआवजा एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।