बरेली। अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए सभी यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए जय परशुराम सेना द्वारा पटेल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैनिकों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने इस हादसे को अत्यंत दुखद और हृदय विदारक बताते हुए कहा, “मैं हादसे में दिवंगत यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल यात्री शीघ्र स्वस्थ हों। साथ ही हम सरकार से मांग करते हैं कि इस विमान दुर्घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।” श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जय परशुराम सेना के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रूप से प्रदीप गुप्ता, आशीष सिंह, भगवान दास, शेखर अग्रवाल, ओम प्रकाश, राज गुप्ता, महेश कुमार, सतीश बाबू, विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अंकित, राहुल यादव और विक्की कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।