बदायूं । शहर कांग्रेस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में स्वर्गवासी हुए विमान यात्रियों को मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच होना आवश्यक है शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं सभी मृतकों के परिवार को सांत्वना प्रेषित करती है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की अत्यंत हृदय विदारक घटना है इस घटना में पूरे के पूरे परिवार चले गए भारत सरकार को इस दुर्घटना में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करना आवश्यक है। शोकसभा में शहर कांग्रेस कमेटी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सहकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेश तोमर ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद अंसारी, रफत अली,उपाध्याय , हरीश कश्यप श्रीमती पूनम राज आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।