बरेली। राजकीय हाई स्कूल ताल गौटिया क्यारा में दिनांक 21 मई से 10 जून तक आयोजित समर कैम्प का समापन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमन्त्रित अतिथि गण राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राय , एवं अन्य अतिथि गण डाॅ गजराम सिंह , जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह एवं पूर्व प्रधान की उपस्थिति ने कार्यक्रम में और चार चाँद लगा दिए सभी अतिथि गणों ने अपने उद्बोधन से छात्र , छात्राओं में नयी ऊर्जा का संचार किय। प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथि गण को पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र एवं विधालय की और से एक -एक प्लांट देकर स्वागत किया। इसके बाद हाईस्कूल- 2025 में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सतेंद्र (90℅), द्वितीय स्थान प्रेम कुमार (86.83℅)एवं तृतीय स्थान पीरोज पाल (85.83℅)एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अनुष्का (84.5℅), द्वितीय गायित्री देवी(81.5%)एवं तृतीय स्थान चांदनी कुमारी (77.83)प्राप्त करने वाले सभी छात्र, छात्राओं अतिथि गण एवं प्रधानाचार्य द्वारा अंकपत्र ,अंग वस्त्र ,एवं टॉफी देकर उनका सम्मान किया प्रधानाचार्य डॉ सुभाषचंद्र मोर्या द्वारा गणित विषय में पूर्ण अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने बताया कि समर कैम्प न केवल मौज मस्ती करने का एक स्थान है बल्कि इसने हमें एक नयें कौशल सीखने और अपनी क्षमताओं को विकसित करने का एक अवसर प्रदान करता है यह कैम्प हमें एक साथ आने और एक साथ जुडने का अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा अनुभव है जो हमें जीवन भर याद रहेगा। सभी ने जोरदार तालियाँ बजाकर स्वागत किया। मंच का संचालन राखी द्वारा किया गया। इसके बाद समर कैम्प नोडल अधिकारी पूनम सिंह , सह नोडल अधिकारी राखी एवं रथ शादाब द्वारा समस्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया। इसके बाद सभी छात्र, छात्राओं को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया । कार्यक्रम में नेमवती, वन्दना, मनोज कुमारी, रामदास,कमल दास, डाल चन्द एवं पूरन लाल आदि अभिभावक भी उपस्थित थे।