नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए जोर शोर के साथ तैयारियां शुरु कर दी है। बीएसएनएल ने इसी सिलसिले में अपने 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया है। बीएसएनल ने जयपुर, लखनऊ, चंड़ीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, चेन्नई और कुछ अन्य राज्यों की राजधानी में 5जी साइट्स पर टेस्टिंग शुरू की हैं। दरअसल, बीएसएनएल जून 2025 तक देशभर में अपने 1 लाख 4जी साइट्स स्थापित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत सरकारी कंपनी अपने 5जी नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रही है। बीएसएनएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, कानपुर, पुणे, विजयवाड़ा, कोयमबट्टूर और कोलम जैसे शहरों में बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन का रोल आउट शुरू किया है। बीएसएनएल ने सितंबर में एक एक्स पोस्ट (पहले ट्विटर) पर देसी 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि बीएसएनएल की 5जी टेस्टिंग ऊपर दिए गए शहरों की सीमित दायरे में चल रही है। यह टेस्टिंग फिलहाल इनटरल नेटवर्क पर चल रही है, जिसे आम यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है। बीएसएनएल पहले ही कह चुका हैं कि बीएसएनएल की यात्रा उसके प्रत्येक ग्राहक की आवाज है। मेड-इन-भारत 4जी नेटवर्क की शुरुआत करनी टेलीकॉम कंपनी के रूप में बीएसएनएल स्वदेशी गौरव, ईमानदारी, गति और शक्ति के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। उनका यह भी कहना था हम अपने हर ग्राहक को सुनते हैं, उनसे सीखते हैं।