दो दिवसीय स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम
बरेली । नगर निगम बरेली द्वारा चलाया जा रहा “नागरिक नेतृत्व में अपशिष्ट प्रबंधन” विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर निगम बरेली द्वारा भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिनांक 8 मई को आई.एम.ए. हॉल, सिविल लाइंस, बरेली में दो दिवसीय स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे मास्टर ट्रेनर्स को भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा चयनित स्वच्छता नॉलेज पार्टनर्स (SKPs) संस्था AIILSG की ओर से प्रशिक्षक विनीत पटेल एवं सहयोगी गौरव चौहान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम दिवस प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य नगर में स्वच्छता कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हितधारकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति प्रशिक्षित करना तथा आम नागरिकों तक इन प्रयासों को किस प्रकार पहुँचाया जाए, इस पर मार्गदर्शन देना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह रहे। उनके साथ मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एम.पी.एस. राठौर , पार्षदगण, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि, नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मोहित शर्मा, वार्ड प्रोत्साहन समितियों के सदस्य, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम (AIILSG), एनजीओ तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके पश्चात सभी अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन की शुरुआत हुई, जिसमें ठोस अपशिष्ट, उसके पृथक्करण एवं उसकी आवश्यकता पर आधारित विभिन्न वीडियो, गतिविधियाँ तथा डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से कचरा प्रबंधन से संबंधित विविध विषयों की जानकारी प्रदान की गई। इनमें कचरे के चार प्रकारों और उनके अवयवों को भिन्न-भिन्न सामग्रियों से दर्शाया गया। एक स्टॉल में एकल उपयोग की वस्तुओं के पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त, होम कम्पोस्टिंग एवं कम्युनिटी कम्पोस्टिंग के लाइव मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्लास्टिक के सात विभिन्न प्रकारों को भी प्रत्यक्ष मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे प्रतिभागियों को इन विषयों को और अधिक गहराई से समझने का अवसर मिला। इन स्टॉल्स को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया।प्रथम दिवस के सफल आयोजन के अंत मेें उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को जाग्रत करती हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अगले दिन की कार्यशाला में भी उपस्थित रहें। और आयोजक संस्था को साधुवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।