नियमित छापेमारी कर नमूने भरें: डीएम
बदायूं। बुधवार को कलेक्टेªट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दीपारंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बुधवार को आयोजित बैठक में अभिहित अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 2673 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया 328 छापा डालकर कुल 334 नमूनें संग्रहीत किये गये, जिसमें 84 नमूने अधोमानक, 34 नमूने असुरक्षित एवं 43 नमूने मिथ्याछाप स्तर के पाये गये। वित्तीय वर्ष 2020-21 में न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा निर्णीत 101 मुकदमें में 16410000 रू0 तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ़िद्वतीय न्यायालय द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 01 मुकदमा निर्णीत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मई माह तक कुल 115 प्रतिष्टानों का निरीक्षण किया गया तथा 02 नमूने संग्रहीत किये गये है।
बिन्दु-औषधि निरीक्षक ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 347 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया 39 छापों डालकर 119 नमूने संग्रहीत किये गये न्यायालय में 03 मुकदमें दायर किये गये 18 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निरस्त किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 35 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया 04 छापे डालकर 11 नमूने संग्रहीत किये न्यायालय में 02 मुकदमें तथा ष्रतिष्ठानों का लाइसेंस निरस्तीकरण किया गया है।
डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खाद्य प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढावा आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के लिए निर्देशित किया जाए। अपमिश्रित पाये जाने वाले खाद्य पदार्थों तथा दूध का नमूना लेने हेतु निर्देशित किया न्यायालय में लम्बित अपमिश्रित रिपोर्टो को शीघ्र दायर करने हेतु निर्देशित किया तथा न्यायालय में मुकदमों की पैरवी करने हेतु जिसमें पुराने मुकदमों को पहले निर्णीत कराने हेतु प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि मेडिकल स्टोरों पर नकली, अधोमानक दवाईयों का विक्रय रोकने हेतु अधिक से अधिक मेडिकल स्टोरांे का निरीक्षण करें।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की कार्य में गति धीमी पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्य में गति लाते हुए मासिक लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत जिन सड़कों का शिलान्यास हो चुका है, उनका बोर्ड लगवाया जाए। लम्वित कार्याें को समय से पूर्ण किया जाए। किसी प्रकार की कोई लापरवाही न होने पाए। लापरवाही को किसी भी दशा में क्षम्य नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, अभिहित अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला, औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकान्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एतीस कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शम्भू दयाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।