बरेली। वूमेन वैलफेयर ट्रस्ट रजि.के तत्वाधान में सोमवार को स्थान बड़ा बाग हनुमान मंदिर में श्री मद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक आशुतोष महाराज जी द्वारा सती माता का वर्णन विस्तार पूर्वक बताया इसके बाद भक्त ध्रुव की तपस्या का वर्णन किया गया कल की कथा में भगवान राम का जन्म का वर्णन होगा भागवत कथा में काफी संख्या में भक्तो ने कथा रस पान किया कथा समापन पर वूमेन वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाति अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल दीप्ति गंगवार आयूष वसल मंजरी सक्सेना कुसुम सिंह शोभा सक्सेना रश्मि सक्सेना दीप्ति गंगवार गुंजन भारती मोर्या मंजू गुप्ता सीमा गुप्ता शुभांगी सुगंधा आदि लोग उपस्थित रहे।