पुस्तक दान-एक महादान बदायूं। जीवन में किताबों का अमूल्य योगदान है, आप पुस्तक दान के माध्यम से गरीब विद्यार्थियों के जीवन में प्रकाश ला सकते हैं। आप घर पर रखी पुरानी व नई खरीद कर किताबें दान कर सकते है। दान की गई पुस्तकों को जिला प्रशासन जरूरतमंद विद्यार्थियों पुस्तकालय के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। पुस्तकदान के अन्तर्गत दानदाता विभिन्न विषयों की किताबें दान कर सकते हैं, जिसे जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ने के लिए निःशुल्क ले़ सकेंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित सामाजिक एवं व्यापारी संगठन, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्याें के साथ पुस्तकदान अभियान एवं टीकाकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि जनपद में पुस्तकदान अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें दानदाता पुस्तकों को दान कर सकते हैं। इसमें दानदाता कक्षा 9 से लेकर सभी प्रकार के विषयों, बोर्ड परीक्षाओं, स्नातक, परास्नातक, कम्पटीशन, अच्छे लेखकों आदि की पुस्तकें एंव नोट्स को दान कर सकते हैं। इन पुस्तकों का लाभ वे सभी विद्यार्थी उठा पाएंगे, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और इस कारण बाजार से पुस्तक नहीं खरीद सकते हैं। पुस्तकदान कर आप राष्ट्र को विकसित होने में मदद कर सकते हैं। भारत एक समृद्ध युवा देश है, जहां अधिकतर नौजवान छात्र है, जिनमें से बहुत से छात्र अर्थिक तंगी के कारण पुस्तकों को खरीद नहीं पाते, यह समय ऐसे छात्रों की मदद करने का है, जिससे उन्हें किताबें उपलब्ध हो सकें। ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए पुस्तकों का दान कीजिये। किताबों को दान कर जरुरतमंद छात्रों की मदद कर सकते हैं। पुस्तक दान करने से ऐसे छात्रों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ सकती है, जो छात्र गरीब है, धन के अभाव के कारण वह किताबों को नहीं खरीद सकते है उनके लिए किताब वरदान है, जिससे उनकी गरीबी मिट सकती है। गरीब छात्रों के लिए सबसे अच्छा उपहार किताब ही है। दानदाता दान देने से पहले क्लियर कर दें पुस्तक किस विषय से सम्बंधित है। सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में पुस्तकालय खोले जाएंगे। जहां दान में प्राप्त हुई पुस्तकों को पढ़ने के लिए रखा जाएगा। पुस्तकालय में पाठकों के लिए शुद्ध पेयजल, छाया, बैठने सहित आदि व्यवस्थाएं रहेंगी, जहां पाठक शांत वातावरण में पुस्तक से निःशुल्क अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा डीएम ने अपील की है कि स्वयं व अपने करीबी लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का स्वयं भी पालन करें एवं दूसरों को भी कराएं।