बदायूं। फैजगंज बेहटा थाने के गांव जैतपुर में चार साल की बेटी की माँ अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी। महिला का कहना है कि तभी गाँव निवासी अंकित झा ने चुपके से महिला के अश्लील फोटो व वीडियो खींच लिए। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा युवक फोन करके उसे ब्लेक मेल करने लगा और अंकित उससे रूपये कि दीमांड करने लगा। तब महिला ने समाज के भय व डर कि बजह से युवक को ऑनलाइन 5000 रूपये और एक लाख रुपया नगद दिया।। युवक अभी भी महिला को ब्लेक मेल कर रहा है और अश्लील फोटो व वीडियो फेस बुक व इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। युवक महिला को लगातार बदनाम कर रहा है। आरोप है महिला ने थाना फैजगंज बेहटा पुलिस से शिकायत कि तो पुलिस ने एक न सुनी बल्कि धक्का देकर थाने से भगा दिया। महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।