बरेली। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने किया ईद मेले का उद्घाटन ,उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे का संदेश देती है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी सबका साथ सबका विकास किया है, हमारी सरकार भी सबके साथ है और देश उन्नति देने का काम कर रही हैं हमारा शहर कौमी एकता भाईचारे की पहचान हैं।इससे पहले उमेश गौतम ने फीता काटकर उद्घाटन किया और ईद की मुबारकबाद दी।डॉक्टर अनीस बेग ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कौमी एकता और इत्तेहाद को मज़बूती मिलती हैं। सिक धर्म गुरु ज्ञानी काले ने सिंह ने कहा यही हमारे शहर की खूबसूरती है तोहार किसी का भी हो सब मिल झूल कर मानते है ईद मिलन समारोह एवं मेला इस्लामियां कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ ,ईद से पाच दिन तक चलने वाले समारोह में अलग अलग प्रोग्राम होंगे मुशायरा, सम्मान समारोह, क्यूज़ प्रोग्राम आदि होते आये है। इस्लामियां इण्टर कॉलेज का यह प्रोग्राम यादगार है लगभग 35 वर्ष पहले इसकी शुरुआत हुई थी। समारोह सदस्य मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि तमाम शहर वासी समारोह में शामिल हुए और प्रेम भाईचारे के साथ साथ अमन एकता का पैग़ाम किया। सूफी अब्दुल वाजिद ख़ाँ बब्बू मियाँ ने कहा कि जिस तरह ईद अमन का पैगाम देती है इसी पैगाम को आम करने के समारोह एवं मेले का आयोजन होता रहा है,बच्चो के लिये झूले खानपान की चीज़ों के लिये स्टॉल लगते रहे हैं,सभी धर्म के लोग गले मिलकर ईद मिले और आपसी भाईचारा बढ़ाया। उमेश गौतम ने इस्लामियां ग्राउंड में पहुँचेते ही वसी अहमद वारसी से कहा कि सफ़ाई तो करा लेते नगर निगम से नगर निगम द्वारा साफ़ सफाई तो हुई लेकिन ठीक से नहीं हुई। समारोह में मुख्य रूप से शिरोज़ सैफ कुरैशी,सलमान शम्सी,पिका सिग बक्शी, अशवनी विनोद पागरानी,डॉ वसु सिग,सैफ वली खा,मिर्ज़ा शाहब बेग,आदि शामिल हैं,दानिश जमाल,एम पी सिंग,मंजीत सिंग,तफहत नूर,निसार पहलवान,नरेश वर्मा,सुमित वर्मा,सोनू ठाकुर आदि मौजूद रहे।