लिलीपुट द किड्स यूनिवर्सिटी में परीक्षाफल वितरण समारोह हुआ,मेधावी बच्चे पुरस्कृत

बदायूं। प्ले स्कूल लिलीपुट द किड्स यूनिवर्सिटी में रिपोर्ट कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रहा। मेधावी छात्र-छात्राओं को मैनेजर डॉ. प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा ने बताया कि क्लास PG से देविका तोमर प्रथम स्थान पर रही, प्रांजल पांडे द्वितीय स्थान पर रहे, वरदान सिंह थर्ड स्थान पर रहे,.. क्लास NC से अक्षिता सिंह और क्रथविक गौतम सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान पर रहे, श्रव्या सेकंड स्थान पर रही, अरनव सिंह ने थर्ड पोजीशन पाई,,, क्लास केजी से आव्या भास्कर प्रथम स्थान पर रही, वैदेही शर्मा ने सेकंड स्थान पाया, साथ ही हरलीन ने थर्ड पोजिशन प्राप्त की। क्लास फर्स्ट में अनविका वर्मा ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की.. ताबिशा सक्सेना ने सेकंड पोजीशन प्राप्त की, नवदीप ने थर्ड पोजिशन प्राप्त की। इसी के साथ क्लास सेकंड के संघर्ष प्रथम स्थान पर रहे । क्लास थर्ड में चित्रांश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही प्रियांशु कोहली ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, ज्योति कुमारी कोहली ने सेकंड स्थान प्राप्त किया तथा निष्ठा में थर्ड रैंक प्राप्त किया। बच्चों के बेहतर परिणाम पाकर अभिभावकों में प्रफुल्लिता दिखाई दी । बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस,उत्तम व्यक्तित्व अनुशासन पूर्ण रूप से दिखाई दिया। श्रीमती शर्मा ने बताया कि विद्यालय के द्वारा समय-समय पर डांस एवं शास्त्रीय नृत्य में स्पेशल परफॉर्मेंस मैथ में उत्कृष्टता समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण ,साइंस क्वीज ,जीके क्विज हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता सुलेख प्रतियोगिता बच्चों की आउटिंग, ग्रैंडपेरेंट्स डे बेबी शो, टूथब्रश एक्टिविटी, हैंड वॉश एक्टिविटी, shoeलेस एक्टिविटी क्राफ्टिंग एक्टिविटी आदि बच्चों को सिखाया जाता है। बच्चों को सेल्फ कॉन्फिडेंट बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है.. डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है वर्तमान समय में सबसे बुरी लत बच्चों की फोन की है माता-पिता बच्चों को फोन से दूर रखें.. ताकि बच्चों के आंखों पर भी बुरा प्रभाव न पड़े और बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी बुरा प्रभाव न पड़े.. माता-पिता भी अपने आप को फोन से अलग रखकर बच्चों को अधिकतम समय दें यह समय दोबारा कभी लौटकर नहीं आता है इसको बच्चों की अच्छी परवरिश मे लगाएं… मां बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है।इस दौरान स्टाफ से श्रीमती रूपाली गुप्ता, दिव्या भारती,खुशबू बघेल, निदा मैम,शांति आया जी और सचिन उपस्थित रहे।