बरेली। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे दस्तक अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने की। प्रोग्राम ऑफिसर फरहान अहमद ने संचारी रोगों के लक्षण बताते हुए कहा कि गले में दर्द, पेट दर्द, हल्का बुखार, सिर दर्द, डायरिया या उल्टी तथा फ्लू जैसा महसूस हो तो तुरंत अपने पास के डॉक्टर के पास जाकर दिखाएं। इसकी वजह से हमारे लीवर व शारीरिक क्षमता पर पड़ता है। संचारी रोगों से बचने के लिए नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर रोधी उपाय अपनाएं। पूरी बांह वाली कमीज और पेंट पहनें। घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें। खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं। निबंध प्रतियोगिता में मोहम्मद समीर प्रथम, अल्बक्श खान द्वितीय तथा फराज तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मोहम्मद नसीम अंसारी ने किया। दूसरे सत्र में छात्रों ने जिला अस्पताल तक रैली निकालकर लोगों को लू तथा गर्मी के प्रकोप से अवगत कराया तथा उससे बचने के उपाय बताए।