बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी के नई बस्ती निवासी गुड्डी गिरी पत्नी उमेश गिरी ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया की कुछ समय पहले पुत्रवधू के साथ अभद्रता एवं लूटपाट करने का केस न्यायालय में चल रहा है। जिससे रंजिश रखते हुए 22 मार्च की रात तहेरे देवर नेत्रपाल के पुत्र अजय गिरी व दीपक गिरी गंदी गंदी गालियां देते हुए हाथ में लाठी डंडे व नाजायज असलाह लेकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए व मारपीट करने लगे अंदर बैठी प्रार्थनी की पुत्री से भी अभद्रता की गई। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तब 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। आरोप है कि पुलिस ने थाने लेजाकर छोड़ दिया। आरोपी सरेआम ललकार रहे थे कि तेरा पति कहां है 2 महीने के अंदर अंदर उसकी लाश गिरा देंगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी हेकड़ एवं बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। कप्तान को शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है