बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम घुरसमसपुर में जमीन को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। सुभाष चन्द्र पुत्र स्वर्गीय रतिराम ने उपजिलाधिकारी, बरेली को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन पर अवैध कब्जे और रास्ता बंद करने की शिकायत की है। यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगई और गुंडागर्दी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है, जहां कमजोर पक्ष को न्याय के लिए प्रशासन का सहारा लेना पड़ रहा है। पीड़ित के अनुसार, उनकी जमीन का बंटवारा बाबूराम और उसके पुत्रों के साथ पहले हो चुका था, जिसमें गांव व समाज के लोग मौजूद थे। बंटवारे में सुभाष और बाबूराम को उनके हिस्से की जमीन मिली थी। सुभाष ने अपनी जमीन पर नींव भराई और मिट्टी का भराव करवाया था, लेकिन बाबूराम और उसके पुत्रों ने दबंगई दिखाते हुए उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। अब वहां अवैध निर्माण चल रहा है और सहखातेदारों का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। सुभाष का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें धारदार हथियारों और तमंचों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई और हमले की कोशिश भी हुई। सुभाष ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाए, उन्हें उनका हिस्सा वापस दिलाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। यह घटना संपत्ति के अधिकारों के हनन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है। प्रार्थना पत्र 31 जनवरी 2025 को दिया गया है। अब प्रशासन से इस मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई की गुहार है ताकि पीड़ित को न्याय मिले और क्षेत्र में शांति कायम हो।