बदायूं। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद डा0 बृजेश कुमार सिंह के साथ ग्राम सैंजनी में नवनिर्मित महिला पीएसी बटालियन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा समीक्षा उपरान्त आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये। एडीजी ने बैरक, मैस, शौचालय, परेड ग्राउन्ड, कार्यालयों आदि का निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया टालियन के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, राजेश कुमार सोनकर- डिप्टी कमांडेन्ट, 8 बटालियन PAC बरेली, नवीन कुमार वर्मा – अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, बरेली, पंकज गुप्ता – सहायक अभियंता आवास विकास परिषद, बरेली व अवर अभियंता, रजनीश कुमार उपध्याय – क्षेत्राधिकारी नगर, शक्ति सिंह – क्षेत्राधिकारी उझानी, कृष्ण कुमार तिवारी – क्षेत्राधिकारी दातागंज व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।