बदायूं। अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के साथ थाना कोतवाली का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। थाना कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों के लिये नवनिर्मित भोजनालय का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा के कर कमलों द्वारा पूर्ण हुआ। एडीजी ने फीता काटकर भोजनालय का उद्घाटन किया गया। कोतवाली परिसर में नवनिर्मित भोजनालय का निर्माण आधुनिक सुविधाओं के आधार पर किया गया है। एडीजी ने नवनिर्मित भोजनालय के उद्घाटन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, तथा सम्बन्धित अधिकारियों की सराहना की गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपध्याय, क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइ्न मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक एस.ओ.जी राकेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।