बदायूँ। उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में “एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन” शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला आयोजन के अंतर्गत मुरादाबाद से आए प्रशांत कुमार तथा मनीषा खन्ना ने अपने-अपने अनुभव कौशल को रोचक व सारगर्भित तरीके से प्रदर्शित कर शिक्षक शिक्षिकाओं का ज्ञानवर्धन किया। यह कार्यशाला सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई इसमें मदर्स पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर , बाबा इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ज़िलोट पब्लिक स्कूल, बी आर बी मॉडल स्कूल, ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल, मदर एथेना स्कूल, एस डी बी पब्लिक स्कूल, वी आर पब्लिक स्कूल आदि ख्याति प्राप्त बहुचर्चित स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन पर मदर्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने मनीषा खन्ना एवं प्रशांत कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षक शिक्षिकाओं के शिक्षण कार्य में निखार आता है, हमें विषम परिस्थितियों में भी अध्यापकों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। क्योंकि छात्र-छात्राएं हमारे आचरण एवं व्यवहार से ही सीखते हैं शिक्षक विद्यार्थियों का दर्पण होते हैं।