बरेली। जानकारी देते हुए सीता रसोई के मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल ने बताया की सीता रसोई हर वर्ष सर्दियों में अग्रसेन पार्क के बाहर चाय एवं नाश्ता वितरण सेवा कार्य करती है। साथ ही बताया कि सीता रसोई द्वारा पूरे वर्ष समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्य लगातार किए जाते रहते हैं जैसे गरीब कन्याओं की शादी प्रतिदिन ₹10 में भोजन गरीब छात्रों की फीस की सुविधा पुस्तकालय बैंक की सुविधा आदि अनेक सुविधाएं शामिल है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीता रसोई के कैलाश बंसल , प्रभात किशोर अग्रवाल, विजय बाटला, एडवोकेट रमेश चंद्र अग्रवाल ,एडवोकेट अवनीश मिश्रा, शुभम पांडे, अभिषेक मथुरिया, राजीव अग्रवाल, मिश्री वाले सुभाष अग्रवाल , प्रमोद मित्तल आदि अनेक सेवादार उपस्थित रहे। सीता रसोई के महासचिव रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा कार्य में प्रमुख रूप से 84 वर्ष के कैलाश बंसल का विशेष सहयोग रहा जाड़ा गर्मी बरसात हर तरह के मौसम में चाय सेवा जारी रखी उनके सहयोग के रूप में शुभम पांडे एवं अभिषेक मथुरिया का भी योगदान विशेष सराहनीय रहा।