बरेली । थाना कोतवाली क्षेत्र के श्री दुर्गा जी धाम बिहारीपुर खत्रियान में एक हिंदू परिवार मुस्लिम समाज के व्यक्ति को प्लाट बेच रहा है उसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। क्षेत्रवासी लवलीन को कपूर ने बताया हम सभी लोग श्री दुर्गा जी धाम बिहारीपुर खत्रियान के रहने वाले हैं कहा हमारे क्षेत्र की ज्योति सेठ पत्नी स्वर्गीय किशोर सेठ एंव उनके पुत्र करन सेठ एक रिहायशी प्लॉट 237 को गैर हिन्दू समुदाय के व्यक्ति को विक्रय कर रहे है जिससे हमारे क्षेत्रवासियों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज में शांति व्यवस्था भंग करने के लिए आमादा फसाद हैं जिससे हम क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गाया है और उपरोक्त लोग सम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की योजना में लगे हुए है। हमारे क्षेत्र में हिन्दू समाज के लोगों का निवास है तथा उस क्षेत्र मे हिन्दुओं के प्राचीन धार्मिक स्थल मन्दिर खेमखरन, शिव शक्ति दुर्गाजी धाम एवं शनिदेव मन्दिर स्थित है हमारे क्षेत्र मे होली, दिवाली, दशहरा पर्व एंव गणेशोत्सव तथा अन्य धार्मिक महोत्सव मनाये जाते है। यदि उपरोक्त लोग अपनी कुतशित मानसिकता में सफल होकर क्षेत्रीय हिन्दू समाज को ब्लैक मेल कर प्लॉट नम्बर 237 को गैर हिन्दू समाज को बेचने में सफल हो जायेगें तो हमारे क्षेत्र में सप्रादायिक सौहाद को क्षति पहुंचेंगी और शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण सम्भावना है। गैर हिंदू समुदाय को मकान बेचने का हम लोग सभी विरोध करते हैं उस प्लांट को हिंदू समुदाय के लोग सभी चंदा इकट्ठा करके ये प्लाट लेलेंगे और उसमें कोई आश्रम बना देंगे। ज्ञापन देने वालों में सुमित मल्होत्रा, विकास मेहरोत्रा, लवलीन कपूर, पुनीत, प्रदीप कुमार रस्तोगी, विक्की, अमित, संजीव रस्तोगी, मन्नू, संजय रस्तोगी,अमन,आकाश, ऋषभ दुबे, दिनेश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।