9, 10, 11 को लगेगा उत्तरायणी मेला बरेली क्लब मैदान में
बरेली । उत्तरायण जनकल्याण समिति द्वारा 29वाँ उत्तरायणी मेला 9, 10, 11 जनवरी को बरेली क्लब मैदान में लगाने जा रहे हैं, उत्तरायणी मेला उत्तर भारत का नम्बर 1 मेला है, जो प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क प्रवेश के साथ चलता है। अब उत्तरायणी मेला राजकीय श्रेणी में आ चुका है। मित्रों इस बार के उत्तरायणी मेले में चार चांद लगाने में हमारे मेला प्रायोजक नन्दी विल्डटेक, व मेला सह-प्रायोजक इफ्को, नैनीताल बैंक, जीएनआईओटी अजन्ता, सीयूजीएल. एचपी, एटीसी, केनरा बैंक, रोजवुड, डॉ कुलदीप गंगवार, खुशलोक हॉस्पिटल, डा दीप पन्त, दर्पिन हॉस्पिटल, एलआईसी एवं उत्तरांचली कृषक ने भी अपनी-अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मित्रों 29 वें उत्तरायणी मेले को दिव्य, भव्य व शानदार बनाने के लिए ओजस्वी अध्यक्ष अमित पन्त, महामंत्री मनोज पाण्डे, कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट के नेतृत्व में पिछले 2-3 माह से दिन-रात तैयारियां चल रही हैं, जिसका हर कदम पर साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी, उपाध्यक्ष मुकुल भट्ट, मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा, स्मारिका प्रभारी चन्दन नेगी, प्रकाश पाठक, साँस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू, जगदीश आर्या, मुख्य सलाहकार मोहन पाठक, मेला प्रभारी भूपाल सिंह बिष्ट, रामेश्वर पाण्डेय, गोपाल मेहरा, पुष्कर राना, संगठन मंत्री चंदन तिवारी, तारादत्त जोशी, जगदीश सती, अजय बिष्ट व सुरक्षा प्रभारी एनडी पाण्डेय आदि दे रहे हैं। इस बार के 29वें उत्तरायणी मेले का उद्घाटन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले के दूसरे दिन 10 जनवरी को भारत सरकार के मंत्री सड़क एवं परिवहन अजय टम्टा उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करेंगे। 9 जनवरी को उत्तरायणी मेले की रंग-यात्रा अम्बेडकर पार्क कोतवाली से सुवह 10 बजे विभिन्न रंग-रूपों से सजी देव भूमि उत्तराखण्ड की झाकियाँ दिखाते हुए महापौर उमेश गौतम हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मेले में मुख्य आकर्षण दूर-दराज हिमालय क्षेत्र से आये हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटियों से निर्मित दबाईयाँ, फूलों से निर्मित स्क्वैश, जूस, जैम, जैली, केदारनाथ धाम की गायों का शुद्ध घी, आर्गेनिक हल्दी, जैविक चाय, गहत की दाल, अचारों में प्रसिद्ध बाँस का अचार, कौसानी हिमांचल के गर्म ऊनी बस्त्र, अल्मोडा की बाल मिठाई, उत्तम गुणवत्ता का फूड प्लाजा, बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए आकर्षक झूले, सैल्फी प्वाइंट और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए नामचीन अस्पतालों के स्टाल लगेंगे। साँस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि इस बार युवा उभरते हुए गायक , गायिकाओं को मंच प्रदान करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।
उत्तरायणी मेले को सफल बनाने के लिये विशेष सहयोग के लिए सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, कैलाश सती, मनोज काण्डपाल, कुँवर सिंह बिष्ट, पूरन मेहरा, प्रकाश जोशी, ललित बिष्ट, अम्बादत्त मठपाल, दिनेश रौथाना, गौरव पाण्डेय, दिनेश पंत, प्रभात गैरौला, नारायण सिंह दुग्ताल, जीत सिंह बोहरा, कैप्टन गंगा सिंह, कैप्टन शेर सिंह, सुरेश भदौला, आनन्द सिंह भण्डारी, भुवन पाण्डेय, नवीन उप्रेती, भरत जोशी, रामू चन्द्र, कैलाश उपाध्याय, सुमन देव कुकरेती आदि सभी का आभार प्रकट किया।