दलित बाहुल्य ग्राम पड़ौआ में कांग्रेस की अंबेडकर चौपाल औऱ सभा हुई
बदायूं ।आज पार्टी आवाहन पर बदायूं के ब्लॉक जगत में दलित बाहुल्य ग्राम पड़ौआ में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, ब्लॉक सलारपुर में ब्लॉक अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने ग्राम औझा में अंबेडकर चौपाल लगाई जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास लास हुसैन ने की ब्लॉक उसावा में ग्राम असमय रफतपुर में ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर खटीक ने अंबेडकर चौपाल लगाई जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शाह रजा ने की, ब्लॉक समरेर के ग्राम गढ़ा में ब्लॉक अध्यक्ष इशाक अंसारी ने अंबेडकर चौपाल सभा का आयोजन किया जिसमें कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमेंद्र सिंह ने की , ब्लॉक दातागंज के ग्राम पापड़ में ब्लॉक अध्यक्ष अजहर हुसैन ने अंबेडकर चौपाल सभा लगाई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान ने की, ब्लॉक म्याऊं में ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल शाक्य ने ग्राम हसौरा में चौपाल सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेश यादव ने की ,ब्लॉक दहंगवा के ग्राम दहंगवा में ग्राम में ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह जी ने अंबेडकर सभा का आयोजन किया इसके अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह ने की ,सहसवान में ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल सिंह द्वारा ग्राम कुदरनी में अंबेडकर सभा का आयोजन किया इसकी अध्यक्षता राजीवर सिंह यादव ने की, ब्लाक अंबियापुर में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुग्रह सिंह के अध्यक्षता में ग्राम रम नगला में अंबेडकर चौपाल लगाई गई ,इसी क्रम में ब्लॉक आसफपुर के ग्राम नरौरी नरोरा और गंगापुर सराय में सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में, बिसौली के मुड़िया सतासी में अंबेडकर सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री सुधीर उपाध्याय एवं लोकपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, ब्लॉक वजीरगंज में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कठेरिया द्वारा ग्राम गरगैया गौरैया में अंबेडकर सभा का आयोजन हुआ जिसमें कि जिला महासचिव उमेश मिश्रा एवं संगठन मंत्री सुधीर उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, उझानी में ग्राम चुनिया में ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पंडित द्वारा अंबेडकर सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर शामिल हुए, ग्राम कादर चौक के ग्राम खिरिया बाकरपुर में अंबेडकर सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी सचिव वीरपाल सिंह यादव ने किया जिसमें कि कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल, जिला महासचिव कैलाश हुसैन शामिल हुए इन सभी चौपाल पर वक्ताओं ने बाबा साहब की टिप्पणी के ऊपर दुख व्यक्त करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा, और सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि 25 दिसंबर 2024 को बदायूं में एक बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा जो कि 12:00 बजे अंबेडकर पार्क से शुरू होगा और गांधी मैदान गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंमकार सिंह ने 25 मार्च को अंबेडकर पार्क अस्पताल के सामने पहुंचने का अनुरोध किया है।