बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष असफाक सक्लेनी के नेतृत्व मे उपजा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की जिला अध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था लेकिन बीजेपी यह चीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है बाबा साहेब का अपमान किया गया है लेकिन दुख की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी है जिसे कोई भी देशवासी बर्दाश्त नहीं करेगा।प्रेस को संबोधित करते हुए प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप रक्खी,यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया, और बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दी, इस तरह की परिपाटी डालना लिए फायदेमंद नहीं होगी । प्रेस वार्ता के बाद भोजीपुरा पीपलसाना बिहार बस्ती में राहुल गिहार के नेतृत्व चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से, प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, वरिष्ठ नेता ऋषिपाल जाटव, उपाध्यक्ष सुरेश वाल्मीकि महासचिव मुकेश वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, मोहम्मद जकी आदि मौजूद रहे।