बरेली। विश्व एड्स दिवस और राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस के अवसर पर खंडेलवाल कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनएसएस स्वमसेवकों व एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन, जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों व नागरिकों को जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक में श्वेता, संयम, अंशु, अनीशा, प्रिया, रवि, शीतल,अभिषेक,रोहित,लवली,शिखा,तृप्ति,अंशुल ,राजेश,प्रभात,वैशाली,स्वाति और सोहेल ने प्रभावी अभिनय से एड्स और प्रदूषण की समस्याओं पर प्रकाश डाला। नाटक द्वारा विद्यार्थियों ने जन साधारण को एड्स से बचाव के उपाय और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनपाल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और एड्स जागरूकता के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ.अमरेश कुमार और प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह जी ने कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग रोकने और कपड़े के थैले अपनाने से प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। इस मौके पर डॉ. चंचल श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका सक्सेना,डॉ शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. सविता सक्सेना, डॉ.नृपेंद्र प्रताप, ले रचना, नाजिया और फरहा सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स और प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाना था।