बरेली । श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया बाबा श्याम को 3 दिसंबर को दो बर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को एक कन्या नेहा पुत्री रामकिशोर निवासी सैदपुर हाकिन्स बरेली का विवाह खेमानन्द सुपुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश का हिन्दू बैदिक रीति-रिवाज से विवाह किया गया। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने वर बधू को आशीर्वाद दिया और वस्त्र भी दिए। अबतक श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट 1100 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है आज एक कन्या का विवाह कराया गया हैं। तथा उपहार स्वरूप जरूरत का एक मोबाइल प्लाईबाली फोल्डिंग चारपाई गद्दा कम्बल चादर तकिया 51 बर्तन का डिनरसैट दो भगौना स्टील के दूध की बाल्टी डिपिन साडियां चांदी की पायल बिछिया अनेको गिप्ट आयटम उपहार स्वरूप दिया गया सभी घराती बरातियो को भोजन प्रसाद की व्यवस्था मंदिर की तरफ से की गई इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक महंत, कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, सुधीर जायसवाल, सरस्वती, ममता, बिजेंद्र, राजेन्द्र अग्रवाल ,उमाशंकर ऐरन, आयुश अग्रवाल ,शलभ गोयल, गौरब अरोरा, रजत अरोरा ,पी एस तोमर, सौरभ दीक्षित, सुचित्रा खण्डेलवाल, सोनल ,चंचल ,डाक्टर स्वेता तिवाती आदि भक्तो का सहयोग रहा।