बदायूँ। ब्लॉक संसाधन केंद्र सालारपुर पर ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सालारपुर प्रतिनिधि श्री अनेकपाल सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया तत्पश्चात श्री अनेक पाल सिंह ,ADO पंचायत श्री खालिद जी , खंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक श्री दुष्यंत रघुवंशी एवं जिला सह संयोजक श्री प्रदीप कुमार द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात श्री अनेक पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर 50 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया गया।खो खो में प्राथमिक बालक वर्ग एवं जूनियर बालक वर्ग में सददुलापुर भीतरा की टीम विजेता रही खो खो बालिका प्राथमिक वर्ग एवं बालिका जूनियर वर्ग में संविलयन विद्यालय शिक्रापुर की टीम विजेता रही ।कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग संविलयन विद्यालय पलिया झंडा की टीम विजेता रही एवं कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में संविलयत विद्यालय शिक्रापुर की टीम विजेता रही।कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कैली की टीम विजेता रही, कबड्डी बालक प्राथमिक वर्ग में सादुलपुर भीतरा की टीम विजेता रही । 100 मीटर दौड़ प्राथमिक वर्ग में वंशिका, 100 मीटर जूनियर वर्ग बालिका में पलक, 200 मीटर प्राथमिक वर्ग बालिका में अंजलि, 200 मीटर बालिका वर्ग जूनियर में दीक्षा , 400 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में सुख शांति बालिका वर्ग जूनियर में दीक्षा विजेता रही। इसके अतिरिक्त लंबी कूद , ऊंची कूद आदि सभी में विजेता घोषित किए गए।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पूरी ब्लॉक कार्यकारिणी, प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक मंत्री श्री कुंवर पाल, कोषाध्यक्ष श्री जमाल अख्तर, श्री विजय, मयंक गुप्ता, आयुषी पाराशरी, आशीष गुप्ता, प्रशांत वर्मा, रीता रानी,सचिन सक्सेना, तलत अंसारी अवनीश्वर सिंह , दुष्यंत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।