वजीरगंज। साधन सहकारी समिति गांव ब्यौली पर तैनात सचिव विनीत कुमार के नहीं पहुँचने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति पर ताला लटक रहा है।किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है तीन दिन से गोदाम के चक्कर लगा रहे है गोदाम पर सुबह से शाम पांच बजे तक वैठने के बाद घर वापस चले जाते है। इसकी वजह से किसानों को डीएपी खाद के लिए भटकना पड़ रहा है।किसानों का आरोप है सचिव शराब पीकर गोदाम पर आते है। डीएपी न मिलने से गेहूं की बोवाई पिछड़ रही है। खेतों की नमी कम होती जा रही है। क्षेत्र के किसान अमन पाल निजामपुर,प्रिशं यादव करकटपुर,मिन्टू ब्यौली,जोगराज पाल नदवारी,धर्मवीर मढी,लखपति वीरम्मुर,रंजीत सिंह जुलेहपुरा आदि का कहना है कि गेहूं की बोवाई के लिए डीएपी की जरूरत है लेकिन मिल नहीं पा रही है। साधन सहकारी समितियों के बंद होने से निराश लौटना पड़ रहा है। इससे बोवाई प्रभावित हो रही है। दुकानों पर जहां खाद है, वहां कीमत अधिक ली जा रही है। इसकी शिकायत अधिकारियों से करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही हैं।