बदायूँ। ऐस महाविद्यालय (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज डायरेक्टर रचित गोयल के द्वारा टॉस उछाल कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज चेयरपर्सन सुबोध गोयल जी व विशिष्ट अतिथि कॉलेज निदेशिका नेहा गोयल रहीं। कॉलेज डायरेक्टर रचित गोयल ने सबसे पहले बैटिंग कर टूनमिण्ट की शुरूआत की। क्रिकेट की 6 टीमें बनाई गयीं। जिसमें कैप्टन कार्तिक पटेल की टीम विजेता रही जिसमें आशीष समय, उचित, सचिन, आयुष टीम के खिलाड़ी रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव गुप्ता द्वारा किया गया। कॉलेज चेयरपर्सन सुबोध गोयल जी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बताया कि भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते रहना चाहिए। छोटे-छोटे कार्यों से ही व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता है। इसी प्रकार हमें कॉलेज से लेकर देश के स्तर पर अपना और अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहना है। कार्यक्रम में कॉलेज ए०ओ० शरद पटेल, चीफ प्राक्टर नवनीत यादव एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।