बरेली । एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में विश्व विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद समाज में शांति और विकास के लिए विज्ञान की अहम भूमिका को सामने लाना है ताकि आम लोगों के बीच वैज्ञानिक मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा मिले। विज्ञान संचारक भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद ने बताया कि विज्ञान के सामने आने वाली चुनौतियों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। इससे तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में विज्ञान की भूमिका की खोज और अन्वेषण में युवा लोगों और गैर-वैज्ञानिक प्रतिभागियों को शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस वर्ष की थीम युवा सबसे आगे है। इस मौके पर कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने विभिन्न समस्याओं पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण भी किया। इसमें कक्षा 11 के छात्रों की टीम मोहम्मद अयान, सैयद अकदस अली, रय्यान तथा मनोज कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने ‘ग्रीन हाउस इफेक्ट एंड ग्लोबल वार्मिंग’ पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को पुरस्कृत किया।